शनि जयंती पर आज रात जरूर करें ये काम, शनिदेव कृपा के साथ बरसाएंगे धन-दौलत

ज्येष्ठ अमावस्या की शनि जयंती आज है और साथ ही आज वट सावित्री व्रत का त्योहार भी मनाया जा रहा है.

कहते हैं कि शनि जयंती के दिन शनिदेव की उपासना करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.

ज्योतिषियों की मानें तो शनि जयंती की रात कुछ खास उपाय करना बहुत ही शुभ माना जाता है. उन उपायों को करने से शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव कम हो जाता है.

शनि जयंती की शाम काली चीजों का दान का कार्य करना चाहिए जैसे- काला तिल, काले कपड़े, सरसों का तेल. ऐसा करने से शनि की महादशा कम हो जाती है.

इसके अलावा, शनि जयंती की शाम शनिदेव के नाम का दीपक घर के चौखट पर जलाएं और फिर 108 बार 'ऊं शं शनैश्चाराय नमः' मंत्र का जाप करें.

शनि जयंती से लेकर शनिवार की शाम तक रोज काली चीटियों और काले कुत्ते को प्रसाद खिलाएं. इससे हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी.

इसके अलावा, शनि जयंती के दिन शनिदेव के साथ हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए और घर के मंदिर में उनके नाम का चौमुखी दीपक जलाना चाहिए.

शनि जंयती की शाम पीपल के पेड़ की पूजा करें और उसके नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने से शनि देव की कृपा बनी रहती है.