इस बार वट सावित्री व्रत और शनि जयंती 6 जून, बृहस्पतिवार को एक ही दिन पड़ रही है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ मास में पड़ने वाली कृष्ण पक्ष की अमावस्या को वट सावित्री व्रत रखा जाता है. लेकिन, इस दिन शनि जयंती भी पड़ रही है.
तो आइए जानते हैं कि वट सावित्री व्रत के दिन बनने जा रहे शनि जयंती के संयोग से किन राशियों को लाभ होगा.
वट सावित्री व्रत और शनि जयंती के संयोग से वृषभ वालों को नौकरी में तरक्की पाएंगे. कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. आर्थिक लाभ होने का संयोग बन रहा है. निवेश के लिए ये समय अच्छा माना जा रहा है.
कर्क वालों के लिए ये समय बहुत ही शुभ माना जा रहा है. धन कमाने के नए मार्ग खुलेंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. साथ ही शनिदेव का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा.
इस समय सिंह वालों का कारोबार नई ऊंचाइयां छुएगा. आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकता है. यात्रा पर भी जा सकते हैं. शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. रुका हुआ धन प्राप्त होगा.
वट सावित्री व्रत और शनि जयंती का संयोग तुला वालों के लिए अच्छा माना जा रहा है. इस समय जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. भाग्य का साथ प्राप्त होगा.
वट सावित्री व्रत और शनि जयंती का संयोग मकर वालों के लिए बढ़िया रहेगा. हर कार्य में सफलता मिलेगी. करियर में शुभ फलों की प्राप्ति होगी. परिवार में सकारात्मक माहौल रहेगा.