18 Jan, 2023 By: Sumit Kumar

शनि की साढ़ेसाती के बाद 3 राशि वाले न खरीदें ये चीजें

न्याय देव शनि ने आज कुंभ राशि में गोचर कर लिया है. शनि के कुंभ राशि में गोचर करते ही साढ़ेसाती का पूरा गणित बदल गया है.

शनि के कुंभ राशि में गोचर से मीन, कुंभ और मकर राशि में क्रमश: साढ़ेसाती का पहला, दूसरा और तीसरा चरण शुरू हो गया है.

ज्योतिषविद कहते हैं कि जब भी किसी राशि पर शनि की साढ़ेसाती होती है तो उन्हें शनिवार के दिन कुछ चीजें खरीदने से बचना चाहिए.

1. लोहे का सामान- यदि आपकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो शनिवार के दिन लोहे से बना सामान खरीदकर घर न लाएं.

लोहे की कैंची, लोहे के बर्तन, घर बनाने का मटीरियल, लोहे का ताला या लोहे की अलमारी जैसी चीजें शनिवार के दिन न खरीदें.

तिल और तेल- अगर किसी जातक पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो उसे शनिवार के दिन तेल या तिल की खरीदारी नहीं करनी चाहिए.

3. नए कपड़े- शनि की साढ़ेसाती के दौरान जातक को शनिवार के दिन नए कपड़ों की खरीदारी से भी बचना चाहिए.

आप चमड़े की बेल्ट, जैकेट, पर्स, वॉलेट या ऐसे किसी भी सामान की खरीदारी शनिवार के दिन न करें.