नया साल 2024 शुरू होने में थोड़ा समय बाकी रह गया है. 2024 में शनि कुंभ राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष में शनि का गोचर अहम माना गया है.
शनि गोचर के साथ शनि का पाया भी बदल जाता है. शास्त्रों में शनि के 4 पाए बताए हैं- स्वर्ण, लौह, ताम्र और चांदी का पाया.
बच्चे की जन्म कुण्डली में चन्द्रमा और शनि को आधार बनाकर शनि के पाया और उसके फलों को निर्धारित किया जाता है.
2024 में शनि मेष, सिंह और धनु राशि में लोहे के पाए पर रहेंगे. शनि जब किसी राशि में लोहे के पाए पर रहते हैं तो जातकों के जीवन में कुछ समस्याएं आती हैं.
मेष- नए साल में आपको आर्थिक, घरेलू और व्यवसायिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कड़े प्रयास के बाद ही आपको धन व सुख-शांति मिलेगी.
सिंह- सिंह राशि वालों के खर्चों में बढ़ोतरी होगी. आय के स्रोत बाधित हो सकते हैं. रोग-बीमारियां घर का बजट बिगाड़ सकती हैं. दुर्घटनाओं से सावधान रहें.
धनु- नौकरी-कारोबार में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. संतान पक्ष की ओर से तनाव रह सकता है. उधार दिया धन मुश्किल से हाथ आएगा.
यदि शनि का लौह पाया जातक की मुश्किल बढ़ाने लगे तो उन्हें लोहे का एक छल्ला दाहिने हाथ की मध्यमा उंगली मे पहनना चाहिए. ये छोटा सा उपाय बेहद कारगर माना जाता है.