19 JAN 2025
aajtak.in
ज्योतिष शास्त्र में शनि और मंगल एक दूसरे के शत्रु ग्रह माने जाते हैं. शनि मंगल की युति से षडाष्टक योग का निर्माण होने जा रहा है.
इस षडाष्टक योग का निर्माण लगभग 30 साल बाद होने जा रहा है. वैदिक ज्योतिष में षडाष्टक योग अशुभ माना जाता है.
शनि मंगल की युति से कई राशि वालों को अगले 01 महीने सावधान रहना होगा.
षडाष्टक योग का निर्माण कुंडली के छठे और आठवें भाव में होता है. इसके चलते लोगों को दुख, चिंता और कष्ट का सामना करना पड़ता है.
आइए जानते हैं कि शनि मंगल की कष्टकारी युति से किन 4 राशियों को सावधान रहना होगा.
इस समय मंगल कर्क में विराजमान है. जीवन में कई उतार चढ़ाव आ सकते हैं. आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है, इसलिए बजट हिल सकता है. निवेश के लिए ये समय अशुभ है.
आप खतरनाक विवादों में फंस सकते हैं. कार्यक्षेत्र में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. शत्रु सक्रिय हो सकते हैं.
मानसिक तनाव सेहत पर भारी पड़ सकता है. अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा. वाहन चलाते समय दुर्घटनाओं से सावधान रहना होगा.
दोस्तों से मदभेद हो सकता है. खुद पर तनाव को हावी न होने दें. चोर चपेट से सावधान रहना होगा. सभी फैसलें सोच समझकर लें.