धनतेरस-दिवाली से पहले बदलेगी शनि की चाल, इन 4 राशि वालों पर होगी नोटों की बारिश

1 Nov 2023

इस साल धनतेरस शुक्रवार, 10 नवंबर और रविवार, दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी. धनतेरस-दिवाली से पहले शनि भी चाल बदलेंगे.

शनि देव 4 नवंबर को कुंभ राशि में वक्री से मार्गी होंगे. यानी उनकी सीधी चाल शुरू हो जाएगी. शनि करीब 30 साल बाद कुंभ राशि में मार्गी होंगे.

ज्योतिषविदों का कहना है कि धनतेरस और दिवाली से ठीक पहले शनि की देव की मार्गी चाल 4 राशियों के धनवान होने का संकेत दे रही है.

मेष- मेष राशि के जातकों की करियर-कारोबार में तरक्की होगी. कार्यस्थल पर आपके कार्य की खूब प्रशंसा होगी. योजनाएं सफल होंगी.

मिथुन- शनि मार्गी होते ही मिथुन राशि वालों के कष्ट दूर हो जाएंगे. धन की स्थिति में मजबूती आएगी. प्रॉपर्टी या वाहन की प्राप्ति होगी.

यदि आपका रुपया, पैसा कहीं फंसा हुआ है तो उसके वापस मिलने की संभावनाएं अधिक रहेंगी. रुके कार्य तेजी से पूरे होंगे.

तुला- मार्गी शनि तुला राशि वालों का भी वक्त बदल देंगे. नौकरी, कारोबार में धन लाभ के योग बनते दिख रहे हैं. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. 

मकर- शनि की चाल सीधी होते ही मकर राशि वालों के दिन पलट जाएंगे. आपके घर में खुशियों की दस्तक होगी. धनधान्य की प्राप्ति होगी.

छात्रों की एकाग्रता में सुधार होगा. टेक्नोलॉजी, कला और फाइनेंस के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अधिक लाभ प्राप्त होंगे.