दिवाली के बाद शनि बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों पर शनिदेव की रहेगी शुभ दृष्टि

27 july 2024

Credit: Aajtak.in

ज्योतिष शास्त्र में शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है. शनि एक राशि में ढाई साल तक रहते हैं.

शनि की बदली हुई चाल बहुत ही खास मानी जाती है. ऐसा माना जाता है कि शनि जब भी चाल बदलते हैं तो कुछ जातकों के जीवन में परेशानियां आती हैं और कुछ राशियों को लाभ भी होता है.

शनि 29 जून को कुंभ राशि में वक्री चाल चल चुके हैं और अब शनि दीवाली के बाद यानी 15 नवंबर को शाम 7 बजकर 51 मिनट पर कुंभ में मार्गी होंगे.

तो आइए जानते हैं कि दिवाली पर शनि के मार्गी होने से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है. 

शनि मिथुन राशि के नवम भाव में मार्गी होंगे. शनि के मार्गी होते ही मिथुन वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. सभी अटके हुए काम भी पूरे होंगे. समाज में मान सम्मान भी बढ़ेगा.

मिथुन

मिथुन वालों को करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. आर्थिक लाभ कमाएंगे. साथ ही हर कार्य में सफलता हासिल होगी.

शनि कर्क राशि के आठवें भाव में मार्गी होंगे. कर्क वालों के घर में खुशियों का संचार होगा. साथ ही परिवार के साथ अच्छे संबंध भी बनेंगे. धन आएगा.

कर्क

कर्क वालों को कार्यक्षेत्र में पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. करियर में लाभ होगा, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

शनि धनु वालों के तीसरे भाव में मार्गी होंगे. लंबे समय से चल रही सभी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. जितनी मेहनत करेंगे उतना ही अच्छा होगा. नई नौकरी का अवसर भी प्राप्त होगा. 

धनु