ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव न्याय का देवता माना जाता है. कहते हैं कि शनिदेव मनुष्य के शुभ अशुभ कर्मों के हिसाब से फल देते हैं.
शनिदेव एक राशि में लगभग ढाई साल तक रहते हैं. इस वक्त शनिदेव कुंभ राशि में विराजमान है.
वैदिक ज्योतिष में शनिदेव का राशि परिवर्तन बेहद खास माना जाता है. क्योंकि उस राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर पड़ता है.
दरअसल, शनि जून 2024 में अपनी ही राशि कुंभ में वक्री होंगे और 15 नवंबर 2024 तक इसी स्थिति में रहेंगे.
तो आइए जानते हैं कि नए साल में शनि के वक्री होने से किन जातकों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा.
शनि के वक्री होने से मिथुन राशि वालों के जीवन में खुशियां आ सकती है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. आय में बढ़ोतरी पा सकते हैं.
मिथुन राशि वाले जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उन पर शनिदेव की कृपा बनी रहेगी. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.
शनि की वक्री स्थिति से सिंह वालों को लाभ हो सकता है. साल 2024 में नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों का साथ प्राप्त हो सकता है. बैंक बैलेंस बढ़ सकता है.
शनि की वक्री स्थिति वालों के लिए काफी अच्छी मानी जा रही है. पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. अगर मेहनत करेंगे तो कार्यों में सफलता भी प्राप्त होगी.