18 Nov 2024
AajTak.In
सूर्य-शनि ने एकसाथ अपनी चाल बदली है. 15 नवंबर को जहां शनि मार्गी हुए थे. तो वहीं 16 नवंबर को सूर्य ने वृश्चिक राशि में गोचर किया है.
ज्योतिषिवदों की मानें तो सूर्य-शनि के बीच बना यह दुर्लभ संयोग 4 राशियों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. आइए इन राशियों के बारे में जानते हैं.
Getty Images
मिथुन- वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में बाधा के योग बनते दिख रहे हैं. नजदीकी रिश्तों में समस्या हो सकती है. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
सिंह- सेहत और करियर के मामलों में सावधान रहें. नजदीकी रिश्तों में समस्या हो सकती है. करियर और जीवन में काफी चीजें बदल जाएंगी.
तुला- करियर और स्थान में अनचाहे परिवर्तन के योग हैं. व्यर्थ की चिंता और अपयश की संभावनाएं बनती दिख रही हैं. भाई-बहन से रिश्ते बगड़ सकते हैं.
Getty Images
कुंभ राशि- शनि देव इसी राशि में मार्गी हुए हैं. आपको धनलाभ के लिए बहुत संघर्ष करना होगा. स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति में समस्याएं रहेंगी.
वैवाहिक जीवन का ध्यान रखें. पार्टनर के साथ मतभेद बढ़ सकता है. शत्रु और विरोधी आपकी कमजोरियों का फायदा उठा सकते हैं.
Getty Images
मीन- करियर और धन की समस्याएं हो सकती हैं. बड़े काम या बड़े निर्णयों में सावधानी से काम लें. शिक्षा और करियर में रुकावट आ सकती है.