शनि का नक्षत्र परिवर्तन आज, 3 महीने राजा की तरह मौज करेंगे इन 4 राशियों के लोग

शनि देव 12 मई को सुबह 8 बजकर 7 मिनट पर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के दूसरे चरण में प्रवेश करने वाले हैं. शनि देव यहां 18 अगस्त तक विराजमान रहेंगे.

शनि देव का यह नक्षत्र चार राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है. 12 मई से इन राशियों पर शनि की विशेष कृपा रहेगी और उन्हें मनचाही सफलता व लाभ मिलेंगे.

मेष- इस वक्त शनि मेष राशि के आय भाव को देख रहे हैं. यह संकेत है कि बहुत जल्दी मेष राशि वालों को धन लाभ हो सकता है. उन्हें अचानक से धन प्राप्त होगा.

आपको रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है. निवेश करने के लिए भी समय अनुकूल रहने वाला है. घर-परिवार में खुशहाली, सुख-शांति बनी रहेगी.

वृषभ- शनि वृष राशि के करियर भाव में बैठे हैं. आपको करियर में तरक्की के अवसर प्राप्त हो संकेत है. प्रमोशन या इन्क्रीमेंट जैसे योग बनते दिख रहे हैं.

मकर- वर्तमान समय में शनिदेव मकर राशि के धन भाव में विराजमान हैं. मकर राशि में साढ़ेसाती का अंतिम चरण भी चल रहा है. ये मकर राशि के लिए शुभ संकेत है.

शनिदेव की कृपा से नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. कारोबार में मुनाफा बढ़ सकता ह. खर्चों में कमी आएगी और धन का संचय सरलता से होगा.

कुंभ- शनिदेव की कृपा से कुंभ राशि के जातकों को करियर और कारोबार में लाभ मिलेगा. घर में रुपए-पैसे की आवक बढ़ेगी. खर्चों में कमी आएगी. बैंक-बैलेंस बढ़ेगा.