shani 17

राहु के नक्षत्र में शनि, जल्द नोटों से भर सकती है इन 3 राशि वालों की जेब

AT SVG latest 1

14 Sep 2024

AajTak.In

saturn 54999 1280 2

3 अक्टूबर को शनि देव शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं. इस नक्षत्र में शनि का वास 27 दिसंबर 2024 तक रहने वाला है.

Getty Images

image

बता दें कि शतभिषा नक्षत्र का स्वामी पापी ग्रह राहु है. ज्योतिष गणना के अनुसार, इस नक्षत्र में शनि का वास तीन राशियों के लिए नुकसानदायक होगा.

mesh 1

मेष- आपके धनधान्य की बढ़ोतरी होगी. कर्ज से छुटकारा मिलेगा. नौकरी-व्यापार में अपार उन्नति के योग बनते दिख रहे हैं. रोगों से बचेंगे.

image

साथ ही, बेरोजगार लोगों को नौकरी का ऑफर मिल सकता है. कार्यस्थल पर आपके काम की खूब प्रशंसा होगी. मान-सम्मान बढ़ेगा.

Getty Images

leo sixteen nine

सिंह- धन की आवक बढ़ने से बैंक-बैलेंस बढ़ा रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र में अपार सफलता के योग बनेंगे. साहस और पराक्रम में तेजी से वृद्धि होगी.

couple 1

वैवाहिक जीवन मधुरता आने से पार्टनर खुश रहेगा. संतान पक्ष से आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है.

dhanu 1

धनु- लंबे समय से अटका हुआ कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो सकता है. कहीं फंसा हुआ पैसा वापस आ सकता है. भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी.

money 34

घर में सुख-शांति रहने से मानसिक तनाव दूर होगा. साझे के व्यापार में लाभ की संभावना अधिक नजर आ रही है. छात्रों के लिए समय अनुकूल है.

Getty Images