वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह का बड़ा महत्व है. ज्योतिष में शनि को न्याय का देवता माना जाता है.
शनि का राशि परिवर्तन ढाई वर्ष तक एक राशि में होता है. जिसको शनि ढैय्या कहा जाता है.
वहीं, शनि का नक्षत्र परिवर्तन भी बहुत ही खास माना जाता है. 12 मई यानी आज शनि का नक्षत्र परिवर्तन हुआ है.
दरअसल, शनि आज पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं. पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी गुरु हैं और शनि इस ग्रह के नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं जिसका प्रभाव कुछ खास सभी राशियों पर पड़ेगा.
तो आइए जानते हैं कि शनि के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
शनि का नक्षत्र परिवर्तन वृषभ वालों के लिए अशुभ माना जा रहा है. मेहनत करेंगे लेकिन धन लाभ नहीं होगा. किसी से इस समय उधार ना लें वरना नुकसान हो सकता है. दोस्तों से अनबन हो सकती है.
शनि के नक्षत्र परिवर्तन से तुला वालों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. इस दौरान आर्थिक और मानसिक कष्ट भी हो सकते हैं. व्यापार में भी दिक्कत हो सकती है. सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखें.
शनि के नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव कुंभ वालों पर भी पड़ सकता है. खर्चें सोच समझकर करें. सभी फैसलें सोच समझकर करें. दांपत्य जीवन में थोड़ी कड़वाहट आ सकती है.