1 Mar 2025
aajtak.in
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शनि कर्मों के हिसाब से जातक को फल प्रदान करते हैं और शनि का गोचर बहुत ही खास माना जाता है.
दरअसल, 2 मार्च 2025, रविवार को शनि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के तीसरे चरण में प्रवेश करेंगे जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा.
शनि के 27 साल बाद पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के तीसरे चरण में प्रवेश करने से कुछ राशियों के लिए ये समय लाभकारी होने वाला है.
शनि के नक्षत्र परिवर्तन से कर्क वाले तरक्की पाएंगे. इस समय कर्क वाले बहुत ही ज्यादा पैसा कमाएंगे. जीवन में खुशियों का संचार होगा. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. निवेश के लिए ये समय अच्छा माना जा रहा है.
शनि के नक्षत्र परिवर्तन से कन्या वालों के लिए शुभ माना जा रहा है. अच्छी नौकरी प्राप्त होगी. व्यापार में लाभ होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.
शनिदेव के नक्षत्र परिवर्तन से मीन वाले आर्थिक लाभ पाएंगे. समाज में मान सम्मान पाएंगे. किसी नए कार्य की शुरुआत कर पाएंगे. रुका हुआ पैसा भी प्राप्त होगा. सभी इच्छाएं पूरी होंगी.
मीन वाले कार्यस्थल पर जिम्मेदारियां प्राप्त होंगी जिससे तरक्की मिलेगी. सभी अधूरे काम पूरे हो जाएंगे.