2 MAR 2025
aajtak.in
वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह का बड़ा महत्व है. ज्योतिष में शनि को न्याय का देवता माना जाता है.
शनि का राशि परिवर्तन ढाई वर्ष तक एक राशि में होता है. जिसको शनि ढैय्या कहा जाता है.
वहीं, शनि का नक्षत्र परिवर्तन भी बहुत ही खास माना जाता है. 2 मार्च यानी कल शनि का नक्षत्र परिवर्तन होगा.
दरअसल, शनि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं. लेकिन कल शनि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के तीसरे चरण में प्रवेश करेंगे.
शनि इस ग्रह के नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं जिसका प्रभाव कुछ खास सभी राशियों पर पड़ेगा. तो आइए जानते हैं कि शनि के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
शनि के नक्षत्र परिवर्तन का वृषभ राशि के जातकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. कड़ी मेहनत करने के बावजूद आर्थिक लाभ मिलने में कठिनाई आ सकती है. इस समय किसी से उधार लेने से बचें. मित्रों के साथ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं.
शनि के नक्षत्र परिवर्तन का तुला राशि के जातकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. इस समय आर्थिक और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में रुकावटें आ सकती हैं, जिससे कार्यों में बाधा उत्पन्न हो सकती है. स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना अत्यंत आवश्यक होगा.
शनि के नक्षत्र परिवर्तन का असर मकर राशि के जातकों पर भी देखने को मिल सकता है. खर्चों को लेकर सतर्क रहें और किसी भी निर्णय को सोच-समझकर लें. दांपत्य जीवन में तनाव या मतभेद की स्थिति बन सकती है, इसलिए धैर्य से काम लें.