27 JAN 2025
aajtak.in
इस बार बसंत पंचमी 2 फरवरी, रविवार को मनाई जाएगी. इसी दिन बसंत ऋतु की शुरुआत होती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बसंत ऋतु का दिन इस बार बड़ा ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस दिन शनि नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं.
दरअसल, शनि देव इस दिन पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं, जिससे कुछ राशियों का अच्छा समय शुरू होगा.
मिथुन वालों की किस्मत खुलने वाली है. करियर और बिजनेस में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. अच्छी नौकरी के योग बन रहे हैं. छात्रों के लिए ये समय अच्छा है. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.
मिथुन वालों को नौकरी में पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. व्यापार से लाभ होगा.
कर्क वालों के लिए ये समय बेहद शुभ माना जा रहा है. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है.
मकर वाले नौकरी में सफलता हासिल करेंगे. अपनी मेहनत के कारण सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा. धन की स्थिति अच्छी होगी. अच्छी आय की प्राप्ति होगी.