न्याय देव शनि का नक्षत्र परिवर्तन होने वाला है. शनि 6 अप्रैल को दोपहर करीब 03.55 बजे पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे.
ज्योतिषविदों की मानें तो शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन 3 राशियों को लाभ देगा. इन राशियों को धन, कारोबार, करियर और स्वास्थ्य के मोर्चे पर लाभ होगा.
कन्या- शनि आपके छठे भाव में गोचर कर रहे हैं. आप शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता प्राप्त होगी.
नौकरी करने वाले जातकों को कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे. सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि होगी. वाहन, घर, मकान या प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं.
वृश्चिक- यह नक्षत्र परिवर्तन आपके चौथे भाव में होने जा रहा है. ऐसे में, आपको भौतिक सुख प्राप्त होंगे. करियर में सफलता के नए अवसर मिलेंगे.
वाहन या प्रापर्टी खरीदने के योग प्रबल हैं. शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा. आपको जल्द कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
कुंभ- यह गोचर आपके लग्न भाव में होने जा रहा है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आय को बढ़ाने का काम करेंगे. मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
आपका वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. भविष्य की लिए की जा रही योजनाएं सफल होंगी. पढ़ाई-लिखाई में बच्चों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा.