By: Megha Rustagi

आज है शनि प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

प्रदोष व्रत भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे शुभ और मंगलकारी दिन माना जाता है.

प्रदोष व्रत महीने में दो बार रखा जाता है. एक कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की तिथि. 

आज के दिन पड़ने वाला शनि प्रदोष व्रत है, इसलिए आज शनिदेव की आराधना भी की जाएगी. 

प्रदोष व्रत का मुहूर्त आज सुबह 11 बजकर 43 मिनट पर शुरू होगा और इसका समापन रविवार 05 मार्च को दिन में 02 बजकर 07 मिनट पर होगा.

शुभ मुहूर्त

पूजन का समय आज शाम 06 बजकर 23 मिनट से रात 08 बजकर 50 मिनट तक रहेगा.

शनि प्रदोष के दिन सूर्य उदय होने से पहले उठें और स्नान करके साफ कपड़े पहनें. गंगा जल से पूजा स्थल को शुद्ध कर लें.

पूजन विधि

इस दिन शिव मंत्रों का जाप करें. बेलपत्र, अक्षत, दीप, धूप, गंगाजल आदि से भगवान शिव की पूजा करें.

साथ ही शनिदेव की आराधना के लिए सरसों के तेल का दीपक पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं.

मंदिर और सारे घर में साफ सफाई का ध्यान रखें. शनि प्रदोष व्रत में मन में किसी तरीके के गलत विचार ना आने दें. शनि प्रदोष व्रत में हरे भरे पेड़-पौधों को ना तोड़ें. 

सावधानियां