शनि प्रदोष व्रत इस बार 01 जुलाई यानी कल मनाया जाएगा. प्रदोष व्रत वाले दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है.
लेकिन, 01 जुलाई को पड़ने वाला प्रदोष व्रत बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन भगवान शिव और शनिदेव दोनों की उपासना की जाएगी.
हर माह में दो बार प्रदोष व्रत मनाया जाता है. प्रदोष व्रत करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. वैभव और ऐश्वर्य मिलता है.
आइए जानते हैं कि शनि प्रदोष व्रत के दिन किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए.
प्रदोष व्रत के दिन किसी का भी अपमान नहीं करना चाहिए. घर के सभी सदस्यों का सम्मान करना चाहिए.
प्रदोष व्रत के दिन पूजा करने से पहले मंदिर की साफ सफाई जरूर करनी चाहिए.
इस दिन तामसिक भोजन का सेवन न करें. साथ ही लहसुन और प्याज का प्रयोग न करें.
व्रत के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए और ना ही दिन में सोना चाहिए. पूरे दिन भगवान शिव और शनिदेव की उपासना करें.
प्रदोष व्रत के दिन काले वस्त्र नहीं पहनने चाहिए. इस दिन लाल और पीले रंग के वस्त्रों का इस्तेमाल करें.
ऐसी मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन महिलाओं को शिवलिंग का स्पर्श नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से माता पार्वती नाराज हो जाती हैं.