hair fall
By: Aaj Tak
aajtak logo

शनि-राहु का अशुभ योग लोगों को ऐसे पहुंचाता है नुकसान

shani


शनि को ग्रहों में न्यायाधीश हैं. यह कर्म, रोजगार का स्वामी है. शनि का हर योग व्यक्ति के करियर और मानसिक स्थिति पर गहरा असर डालता है.

shani


इसके शुभ योग जीवन में सर्वोच्च ऊंचाई देते हैं, तो वहीं अशुभ योग बाधाएं उत्पन्न करते हैं. आइए शनि के कुछ प्रमुख योगों के बारे में जानते हैं.

rahu


इसके शुभ योग जीवन में सर्वोच्च ऊंचाई देते हैं, तो वहीं अशुभ योग बाधाएं उत्पन्न करते हैं. आइए शनि के कुछ प्रमुख योगों के बारे में जानते हैं.

शनि और राहु


शनि और राहु का योग होने पर इंसान गोपनीय बीमारियों का शिकार होता है, जो ठीक तरह से पकड़ में नहीं आती हैं.


यह योग व्यक्ति में नशे या शराब की लत को बढ़ावा देता है. कई बार व्यक्ति आपराधिक संगति में पड़ जाता है और बुरे कर्म करता है.

शनि और चन्द्र 


सूर्य शनि आपस में शत्रु ग्रह हैं. कुंडली में यह योग हो तो व्यक्ति को कड़े संघर्ष के बावजूद सफलता नहीं मिलती. पिता के साथ संबंध खराब रहते हैं.

सूर्य और शनि


इसके अलावा, व्यक्ति को हड्डियों या लिगामेंट से जुड़ी गंभीर समस्या भी हो सकती है, जो लम्बे समय तक परेशान करती है.


शनि वायु और मंगल अग्नि तत्व का ग्रह है. इनका योग दुर्घटनाओं का कारण बनता है. कुछ विशेष स्थितियों में यह योग लाभ भी देता है.

मंगल और शनि 


शनिवार प्रातः पीपल के वृक्ष में जल डालें. मंगलवार और शनिवार को हनुमान के दर्शन करें. 'ॐ सः शनैश्चराय नमः'  मंत्र का जाप करें.

उपाय