शनि का राशि परिवर्तन सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. शनि अपनी स्वराशि मकर से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं.
Pic Credit: Getty Images17 जनवरी यानी आज शाम 05 बजकर 04 मिनट पर शनि राशि परिवर्तन कर चुके हैं. साथ ही जून से नवंबर के बीच शनि वक्री होंगे.
Pic Credit: Getty Imagesआइए जानते हैं कि शनि का यह गोचर मेष राशि वालों के लिए क्या प्रभाव लेकर आएगा.
शनि का यह गोचर मेष राशि वालों के एकादश भाव में हो रहा है. जिससे उनकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी.
Pic Credit: Getty Imagesशनि के इस गोचर से मेष राशि वालों को आमदनी के नए साधन प्राप्त होंगे. आय में बढ़ोतरी होगी.
शनि की तीसरी दृष्टि लग्नभाव में रहेगी इसलिए आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी. रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है.
Pic Credit: Getty Imagesशनि की दशम दृष्टि अष्टम भाव में रहेगी इसलिए आपको सेहत का ख्याल रखना होगा. रिश्तों में थोड़ा तनाव भी हो सकता है.
Pic Credit: Getty Imagesशनि के इस गोचर से आपको दोस्तों का सहयोग प्राप्त होगा. साथ ही पैतृक संपत्ति में विवाद हो सकता है.
Pic Credit: Getty Imagesइस गोचर से मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है. लेकिन, आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है.
Pic Credit: Getty Imagesशनि के वक्री का समय राजनीतिक लोगों के लिए अच्छा रहेगा. लेकिन उस समय निवेश से सावधान रहें.
Pic Credit: Getty Images