नए साल 2024 में शनि देव कुंभ राशि में रहेंगे. शनि 01 जुलाई को वक्री (उल्टी चाल) होंगे और 16 नवंबर को पुनः मार्गी (सीधी चाल) होंगे.
Credit: Getty Images
इस समय शनि के कारण मकर, कुम्भ और मीन राशि पर साढ़ेसाती है. साथ ही, कर्क और वृश्चिक राशि पर ढैया चल रही है.
सिंह और मेष राशि भी शनि की दृष्टि से प्रभावित हैं. अप्रैल तक शनि का प्रभाव बृहस्पति पर रहेगा. आइए जानते हैं कि 2024 में शनि किन राशियों को लाभ देगा.
Credit: Getty Images
मेष- इस वर्ष शनि आपकी आर्थिक स्थिति को ठीक बनाए रखेंगे. जीवन की तमाम बाधाएं दूर होती जाएंगी. करियर का मामला भी उत्तम बना रहेगा. इस वर्ष आपके लिए विवाह और संतान के योग भी बनेंगे.
कन्या- इस वर्ष शनि जीवन की तमाम रुकावटें दूर कर देंगे. स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति में सुधार होगा. करियर में बदलाव करेंगे और सफलता भी मिलेगी. विदेश या दूर स्थान से लाभ के योग हैं.
Credit: Getty Images
वृश्चिक- इस वर्ष जीवन में बहुत सारे बदलाव होंगे. आकस्मिक स्थान परिवर्तन करना पड़ेगा. वाहन और संपत्ति लाभ के योग बन जाएंगे.
धनु- शनि की कृपा से जीवन में इस वर्ष बड़ी सफलताएं मिलेंगी. करियर में बड़ी सफलता और प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा. स्थान परिवर्तन और विदेश यात्रा के लिए तैयार रहें.
Credit: Getty Images
कुंभ- जीवन व्यवस्थित होगा. सुधार की स्थिति बनेगी. करियर के मामले में जोखिम न लेने वालों को लाभ होगा. आय, सुख-समृद्धि बढ़ी रहेगी.
मीन- करियर और धन की स्थिति संतोषजनक रहेगी. वैवाहिक जीवन में ईमानदारी बनाये रखनी होगी. शनि के कारण करियर की पूरी दिशा बदल सकती है.