मई में इन 3 राशियों पर रहेगा शनि के तांबे का पाया, कुंभ समेत इन्हें होगा लाभ

12 मई यानी कल शनि का नक्षत्र परिवर्तन हो चुका है. शनि ने पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश किया.

शनि के नक्षत्र परिवर्तन के साथ साथ कुछ राशियों पर शनि के पाए का प्रभाव भी रहेगा. 

शास्त्रों में शनि के 4 पायों का जिक्र किया गया है- स्वर्ण, लौह, ताम्र और चांदी का पाया. 

बच्चे की जन्म कुंडली में चंद्रमा और शनि को आधार बनाकर शनि के पाए के फलों को निर्धारित किया जाता है.

चलिए जानते हैं कि मई के महीने में शनि देव किन राशियों में तांबे पाए पर रहेंगे और किन राशियों को शुभ परिणाम देंगे. 

ज्योतिषियों की मानें तो मई के महीने में शनि के तांबे का पाया वृषभ, कन्या और कुंभ राशि में रहेगा. जिससे इन राशियों को लाभ होगा. 

इन राशियों में रहेगा शनि का ताम्र पाया

मई के महीने में वृषभ वाले करियर-बिजनेस में ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे. शनिदेव की कृपा से किसी नए कार्य की शुरुआत भी कर सकते हैं. संघर्ष होगा लेकिन उन समस्याओं से बाहर आ जाएंगे. 

वृषभ

कन्या वालों के लिए शनि के तांबे का पाया शुभ माना जा रहा है. सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. कन्या वालों के लिए तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे. इंक्रीमेंट का योग बन रहा है. 

कन्या 

वहीं, कुंभ वालों के लिए शनि के तांबे का पाया बहुत ही शुभ माना जा रहा है. छात्रों के लिए ये समय अच्छा माना जा रहा है. सेहत अच्छी रहेगी. आर्थिक कार्यों में परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. 

कुंभ