ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को न्यायदेवता के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि शनिदेव सभी को कर्मों के हिसाब से फल प्रदान करते हैं.
इस नए साल 2024 में शनिदेव लगभग 3 बार अपनी चाल में परिवर्तन करेंगे. जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
इस वक्त शनि की साढ़ेसाती मकर, कुंभ, मीन पर है. वहीं, कर्क और वृश्चिक ढैय्या चल रही है.
दरअसल, शनि 29 जून 2025 में कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. उससे साल 2024 में ही शनि 11 फरवरी को कुंभ में अस्त होंगे, उसके बाद 18 मार्च उदित होंगे और 29 जून को शनि वक्री होंगे.
तो आइए जानते हैं कि शनि की बदलती चाल से 2025 तक किन राशियों पर धन दौलत की बरसात होने जा रही है.
साल 2025 तक शनि का आशीर्वाद मेष वालों पर रहेगा. शनि की कृपा से मेष वालों को आर्थिक लाभ होगा. बिजनेस और करियर में ऊचाइयां प्राप्त होंगी. इस बीच कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.
साल 2025 तक सिंह वालों के आर्थिक जीवन में तरक्की के भरपूर योग बन रहे हैं. वैवाहिक खुशखबरी मिल सकती है. सफलता आपके कदम चूमेगी.
साल 2025 तक तुला वाले शनिदेव की कृपा से आकस्मिक धन दौलत पाएंगे. व्यापार तेजी से बढ़ोतरी की ओर बढ़ेगा. धन कमाने और बचत करने से भी आपको लाभ होगा.
साल 2025 तक मकर वाले तनाव मुक्त हो जाएंगे. बस थोड़ा शत्रुओं से सावधान रहना होगा. वाणी से दूसरों का दिल लेंगे. करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे जिससे लाभ होगा.