2025 में चांदी के पाए पर रहेंगे शनि, इन 2 राशियों को हो सकती है धन हानि

6 Dec 2024

AajTak.In

नया साल 2025 शुरू होने वाला है और इस वर्ष शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. शनि का यह गोचर 29 मार्च को होगा.

Getty Images

2025 में मीन राशि में प्रवेश करते ही शनि चांदी का पाया धारण कर लेंगे. शनि का पाया कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ के लिए अशुभ रहेगा.

Getty Images

राशि परिवर्तन के समय जब चंद्रमा शनि से दूसरे, पांचवें और नौवें भाव में स्थित रहता है तो इसे चांदी का पाया कहा जाता है.

Getty Images

आइए आपको बताते हैं कि 2025 में जब शनि चांदी का पाया धारण करेंगे तो किन राशियों की मुश्किल बढ़ेगी.

Getty Images

कन्या- शनि के चांदी के पाए पर आते ही कन्या राशि वालों को नुकसान हो सकता है. आपको धन, करियर और स्वास्थ्य के मोर्चे पर सतर्क रहना होगा.

कन्या राशि वालों के दांपत्य जीवन में भी खटास पड़ सकता है. पार्टनर से अनबन होने की वजह से घर का माहौल खराब रह सकता है.

Getty Images

तुला- शनि का चांदी का पाया तुला राशि वालों के लिए भी शुभ नहीं है. तुला राशि के जातकों धनहानि हो सकती है. खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है.

तुला राशि वालों को संतान पक्ष का भी ख्याल रखना होगा. एकाग्रता भंग होने से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में बाधा उत्पन्न हो सकती है.

Getty Images