साल 2025 में इन राशियों पर रहेगा शनि की साढ़ेसाती, रहेगा नकारात्मक प्रभाव

16 FEB 2025

aajtak.in

ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को न्यायदेवता के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि शनिदेव सभी को कर्मों के हिसाब से फल प्रदान करते हैं. 

इस नए साल 2025 में शनि के मीन राशि में गोचर से कुछ राशियों की साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी और कुछ राशियों की साढ़ेसाती शुरू होगी.

शनि अपने भ्रमण के दौरान हर राशि को प्रभावित करता है. यह एक राशि पर लगभग ढाई वर्ष रहता है. जब यह प्रभाव किसी राशि के ऊपर शनि की विशेष स्थितियों के कारण पड़ता है तो इसको साढ़ेसाती कहते हैं.

क्या होती है साढ़ेसाती

साल 2025 में मकर वालों की साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी और कुंभ पर अंतिम चरण और मीन पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा.

इन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती

साथ ही, मेष वालों पर साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. यानी इस नए वर्ष में मेष, कुंभ और मीन पर शनि की साढ़ेसाती रहेगी.

शनि के मीन राशि में प्रवेश करते ही वृश्चिक राशि से ढैय्या समाप्त हो जाएगी. कर्क वालों की ढैय्या समाप्त हो जाएगी.

इन राशियों पर शनि की ढैय्या

साथ ही, धनु और सिंह वालों पर ढैय्या की शुरुआत हो जाएगी. जिसका प्रभाव लंबे समय तक रहेगा.