3 नवंबर यानी आज शुक्र का राशि परिवर्तन होने जा रहा है और 4 नवंबर यानी कल शनि का कुंभ राशि में मार्गी होने जा रहे हैं.
दरअसल, शुक्र बुध की राशि कन्या में आ प्रवेश कर जाएंगे. जिसका प्रभाव सभी जातकों पर पड़ेगा.
शुक्र के राशि परिवर्तन के अगले दिन शनि ग्रह भी कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे. ऐसे में शनि और शुक्र मिलकर षडाष्टक योग का निर्माण करेंगे.
ज्योतिष शास्त्र में शनि और शुक्र को मित्र ग्रह माना गया है. दिवाली से पहले इन दोनों की युति कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ मानी जा रही है.
आइए जानते हैं कि दिवाली से पहले शनि शुक्र की युति से किन राशियों पर मां लक्ष्मी, शनि देव और शुक्र देव की कृपा बनी रहेगी.
शनि शुक्र की युति वृषभ राशि वालों के लिए बेहद अच्छी मानी जा रही है. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं और आपको अपने काम के लिए सम्मान मिलेगा.
वृषभ वालों को कारोबार में इस गोचर के अच्छे फल प्राप्त होंगे. साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा से अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है.
शनि शुक्र की युति से सिंह वालों को लाभ होने जा रहा है. अपने कारोबार को और बढ़ाने के लिए यह समय अच्छा है. वहीं नौकरी कर रहे लोगों के आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे आपके आर्थिक हालात सुधरेंगे.
शनि शुक्र की युति वृश्चिक वालों के लिए सकारात्मक बदलाव लाएगी. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे जीवन की कई कठिनाईयां दूर होंगी. मां लक्ष्मी की कृपा से कारोबार में धन की प्राप्ति होगी. मान सम्मान प्राप्त होगा.
इस परिवर्तन से लाभ ही लाभ होगा. आय में वृद्धि होगी, रुका पैसा वापस मिलेगा, घर में अधिक समय बिताने का मौका मिलेगा, धार्मिक स्थलों पर जाने का योग बनेगा. यात्रा शुभ रहेगी.
शनि शुक्र की युति से मीन वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. आपकी कोई योजना इस दौरान सफल हो सकती है. इसके साथ ही पार्टनर के साथ आपके संबंध भी मधुर बनेंगे. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को अपनी क्षमताओं पर ध्यान देना होगा.