21 Sep 2024
AajTak.In
28 दिसंबर की रात शुक्र कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. कुंभ राशि में शनि पहले से विराजमान हैं. इसलिए यहां शुक्र-शनि की युति का निर्माण होगा.
ज्योतिषविदों का कहना है की कुंभ राशि में शनि-शुक्र की युति तीन राशि के जातकों को लाभ देगी. इन्हें करियार, कारोबार और आर्थिक मोर्चे पर खूब लाभ मिलेगा.
वृषभ- नौकरीपेशा और व्यापारियों को खूब मुनाफा होगा. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिलने के आसार हैं. वहीं, कारोबारियों को मुनाफे के सौदे मिलेंगे.
यदि आपका पैसा कहीं अटका हुआ है, तो अब वो भी जल्दी ही मिल जाएगा. रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. सरकारी कार्यों में आ रही अड़चनें दूर होंगी.
तुला- आपके पारिवारिक जीवन में खुशियों क दस्तक होगी. छात्रों के लिए समय अनुकूल है. विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी.
आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने के आसार हैं. आपके लंबे समय से अटके हुए काम अब पूरे हो सकते हैं. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
मकर- आपको अत्यधिक लाभ होगा. करियर में तरक्की के बेहतरीन अवसर मिलेंगे. नई नौकरी की तलाश रहे लोगों को भी शुभ समाचार मिलेंगे.
आपकी आमदनी के स्रोतों में वृद्धि होगी, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आप पैसों की बचत करने में भी कामयाब होंगे.