8 Jan 2023 By: Sumit Kumar

10 दिन तक बुलंद रहेगा 4 राशियों का सितारा

मकर राशि में शुक्र और शनि देव विराजमान हैं और इन दोनों ग्रहों की युति कुछ राशियों में धन लाभ और तरक्की के योग बना रही है.

ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को सुख-समृद्धि और संपन्नता का कारक माना जाता है, तो वहीं शनि को अच्छे कर्मों का फलदाता कहा जाता है.

शुक्र-शनि की युति तीसरे, छठे, 10वें और 11वें भाव में शुभ मानी जा रही है. यह युति अगले 10 दिन तक 4 राशियों को लाभ दे सकती है.

मिथुन- आपकी धन से जुड़ी समस्याएं समाप्त होंगी और सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी. पूर्व में किए गए निवेश से बड़ा फायदा होगा.

कन्या- आपको जीवन की सभी परेशानियों का समाधान मिलना शुरू हो जाएगा. आप तनाव मुक्त महसूस करेंगे. आर्थिक लाभ भी होगा.

मकर- आप ज्यादा धन अर्जित कर सकते हैं. नए स्रोतों से अच्छी आमदनी होगी. फंसा हुआ या उधार दिया हुआ धन वापस मिलेगा.

कुंभ- मकर राशि में शनि-शुक्र की युति कुंभ राशि वालों के लिए भी लाभकारी होगी. अगले 10 दिन करियर-आर्थिक मोर्चे पर लाभ होगा.

17 जनवरी को शनि जब कुंभ में विराजमान होंगे तो इस शुभ युति का प्रभाव खत्म हो जाएगा. लेकिन तब तक समय आपके लिए अनुकूल होगा.