7 मार्च को होगी शुक्र शनि की खास युति, ये राशियां कमाएंगी धन लाभ

7 मार्च को शुक्र कुंभ में प्रवेश करेंगे. जिससे शनि शुक्र की युति होने जा रही है. 

शनि कुंभ राशि में पहले से ही विराजमान है और 7 मार्च को शुक्र भी कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. 

वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, शनि शुक्र की युति बहुत ही खास मानी जाती है क्योंकि शनि शुक्र आपस में मित्र हैं. 

शनि शुक्र की इस युति से कुछ राशियों को लाभ होने जा रहा है और कुछ राशियों को नुकसान. तो आइए जानते हैं कि शनि शुक्र की युति किन राशियों के लिए लाभदायक है. 

शुक्र शनि की युति कुंभ राशि में वृषभ वालों के लिए बहुत ही लाभदायक मानी जा रही है. पैसे से जुड़ी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.  

वृष

वृषभ वाले इस समय निवेश के क्षेत्र में लाभ पाएंगे. साथ ही ये युति वृषभ वालों के लिए लाभकारी मानी जा रही है. 

शनि शुक्र की युति कर्क वालों के लिए फलदायी मानी जा रही है. कर्क वालों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. करियर में इस समय ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. आय के नए स्रोत खुलेंगे. 

कर्क

शनि शुक्र की युति से तुला वालों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी. सभी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. इस समय मेहनत ज्यादा करेंगे जिससे लाभ भी अच्छा अर्जित करेंगे. 

तुला

शनि शुक्र की युति मकर वालों के लिए बेहद खास मानी जा रही है. इस दौरान अधिक धन अर्जित करने में सफल होंगे. नए स्रोतों से अच्छी आमदनी होगी जिसके परिणामस्वरूप आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होंगी. 

मकर

शनि और शुक्र की युति कुंभ राशि के जातकों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगी. इस राशि के जातकों को अगले 25 दिन तक करियर और आर्थिक मोर्चे पर लाभ होगा. 

कुंभ