28 Aug 2024
AajTak.In
ग्रहों के राजा सूर्य इस वक्त सिंह राशि में विराजमान हैं. जबकि सूर्य पुत्र शनि कुंभ राशि में बैठे हैं. सूर्य सिंह राशि तो शनि कुंभ राशि के स्वामी भी हैं.
सूर्य अभी कुंभ राशि में बैठे शनि से 180 डिग्री पर स्थित हैं. दोनों ग्रहों के बीच समसप्तक योग का निर्माण हो रहा है. यह शुभ योग 16 सितंबर तक रहने वाला है.
Getty Images
ज्योतिष गणना के अनुसार, सूर्य-शनि के बीच ऐसा समसप्तक योग करीब 30 वर्ष बाद बन रहा है. यह योग तीन राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.
Getty Images
मेष- आपकी आय में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. आय के नए स्रोत भी उत्पन्न हो सकते हैं. व्यापारियों के लिए आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे.
निवेश करने के लिए समय बहुत ही उत्तम रहेगा. आपको अपनी संतान की ओर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है. स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है.
Getty Images
Getty Images
मिथुन- समसप्तक योग आपके भाग्य में चार चांद लगाएगा. पैसों से जुड़ी तंगी दूर हो सकता है. बैंक-बैलेंस बढ़त पर रहेगा. खर्चों में स्वत: कमी आने लगेगी.
इस अवधि में घर, जमीन या वाहन खरीदने के लिए समय अच्छा रहेगा. घर में शुभ व मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं. खुशहाली आने से मन प्रसन्न रहेगा.
Getty Images
कुंभ- आपके मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में इजाफा होगा. कार्यस्थल पर भी आपके काम की खूब सराहना होगी. प्रमोशन-इन्क्रीमेंट मिल सकता है.
वैवाहिक जातकों का जीवन आनंदमय रहेगा. लंबे समय से अटका काम तेजी से पूरा हो सकता है. किसी पुराने रोग से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है.