16 July 2024
AajTak.In
ग्रहों के राजा 16 जुलाई यानी आज कर्क राशि में प्रवेश करने वाले हैं. कर्क राशि में आते ही सूर्य का शनि के साथ षडाष्टक योग बन जाएगा.
जब 2 ग्रह एक दूसरे से छठे और आठवें भाव में होते हैं तो षडाष्टक योग का निर्माण होता है. सूर्य कर्क और शनि कुंभ राशि में रहकर यह योग बनाने वाले हैं.
ज्योतिष गणना के अनुसार, शनि-सूर्य के बीच षडाष्टक योग करीब 50 साल बाद बन रहा है. यह योग 3 राशि के जातकों को नुकसान पहुंचा सकता है.
कर्क- नौकरी-कारोबार में संघर्षपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ेगा. निवेश के मामलों में नुकसान झेलना पड़ सकता है. लाइफ पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है.
सेहत के मामले में सतर्क रहना होगा. रोग-बीमारियां घेर सकती हैं. बेवजह का तनाव परेशान करेगा. आत्मविश्वास में कमी के चलते काम बिगड़ सकते हैं.
सिंह- नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर समस्याओं से दो चार होना पड़ सकता है. महत्वपूर्ण कार्यों में बाधा आ सकती है. मन उदास रहेगा.
धनु- व्यापारी वर्ग के लोगों को घाटा झेलना पड़ सकता है. नया निवेश सोच-समझकर ही करें. इस समय किसी को उधार धन देने से भी बचें.
षडाष्टक योग रहने तक वाहन सावधानी से चलाएं. चोट-दुर्घटनाओं से बचें. इस दौरान शत्रुओं से सावधान रहने की भी सलाह दी जाती है. सेहत का ध्यान रखें.