3 Feb 2025
AajTak.In
12 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करते ही पिता-पुत्र सूर्य-शनि की युति बन जाएगी. शनि-सूर्य की यह जोड़ी करीब एक महीने तक बनी रहेगी.
इस दौरान कुछ राशियों को लाभ तो कुछ को नुकसान झेलने पड़ सकते हैं. आइए जानते हैं कि यह युति किन राशियों की मुश्किल बढ़ा सकती है.
Getty Images
वृषभ- आर्थिक मोर्चे पर परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. उधार या कर्ज लेने से बचें. इस दौरान लिया गया कर्ज सालोंसाल आपके सिर चढ़ा रहेगा.
इस अवधि में वाणी और व्यवहार-नियंत्रण नियंत्रण रखें. आपकी एक गलती से रिश्ते, मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा खराब हो सकती है.
Getty Images
कर्क- दांपत्य जीवन में मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पार्टनर से अनबन के चलते घर में गृह क्लेश जैसी स्थिति बनी रह सकती है.
इस अवधि में आपको शुभ कार्य या कोई नया काम शुरू करने से बचने की सलाह दी जाती है. शारीरिक-मानसिक कष्ट भी झेलना पड़ सकता है.
कुंभ- नए कार्यों की शुरुआत बिल्कुल न करें. नुकसान उठाना पड़ सकता है. धन निवेश करने से पहले शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें.
चोट-दुर्घटना जैसे दुर्योग भी बनने वाले हैं. इसलिए वाहन आदि बहुत संभालकर चलाएं. दूसरों से वाहन मांगकर न चलाएं. नया वाहन न खरीदें.
Getty Images