शनि-सूर्य की कुंभ राशि में महायुति, इन 3 राशियों का गोल्डन टाइम शुरू

10 Feb 2025

Aajtak.in

ग्रहों के राजा सूर्य 12 फरवरी को कुंभ से मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस राशि में शनि पहले से बैठे हैं. इसलिए यहां सूर्य-शनि की युति बनेगी.

ज्योतिष गणना के अनुसार, कुंभ राशि में सूर्य-शनि की महायुति तीन राशि के जातकों को मालामाल कर सकती है.

सिंह- नई नौकरी या नया काम शुरू करने के योग बनते दिख रहे हैं. आय के साधन एक से अधिक हो सकते हैं. अचानक धन की प्राप्ति होगी.

साथ ही, पैतृक संपत्ति का लाभ या व्यापार को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. रोग-बीमारी और चिंताओं से मुक्त रहेंगे. दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी.

Getty Images

कन्या- वेतन वृद्धि या मुनाफा डबल होने की संभावना बनेगी. कार्यस्थल पर चली आ रही कठिनाइयां समाप्त हो सकती हैं.

लव लाइफ में मिठास बढ़ेगी. पिता के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण या रुका हुआ कार्य पूरा हो सकता है. सेहत में सुधार आएगा.

Getty Images

धनु- आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है. धन-संपत्ति की प्राप्ति होगी. निवेश करने वाले जातकों को भी अच्छा खासा रिटर्न हो सकता है.

हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकता है. जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ेगा. समान में मान-सम्मान बढ़ने के योग बन रहे हैं.

Getty Images