2025 में सूर्य-शनि की 2 बार युति, इन 3 राशियों की बढ़ने वाली है मुश्किल

01 Jan 2025

AajTak.In

कुछ दिनों में नया साल 2025 आने वाला है. यह वर्ष सूर्य और शनि की चाल के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है.

Getty Images

ज्योतिष गणना के अनुसार, 2025 में शनि और सूर्य की दो बार युति बनेगी. जो कि तीन राशियों की मुश्किल बढ़ा सकता है.

सूर्य 12 फरवरी को कुंभ राशि में जाएंगे. यहां सूर्य-शनि की युति होगी. फिर 29 मार्च को शनि मीन राशि में जाएंगे. जबकि 14 मार्च को सूर्य मीन राशि में आएंगे.

मेष- पैसों का लेन-देन भारी पड़ सकता है. नौकरीपेशा जातकों को आर्थिक नुकसान हो सकता है. निवेश की योजनाओं में हानि हो सकती है.

घर के बुजुर्गों की सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा. रोग-बीमारियों पर खर्च बढ़ सकता है. पेट और आंख से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं.

Getty Images

तुला- विवाहित जातकों के जीवन में अचानक समस्याएं आ सकती हैं, जिसके कारण घर-परिवार का माहौल तनावपूर्ण रहेगा.

साथ ही, कारोबार में घाटा हो सकता है. पैसों की तंगी के चलते तनाव झेलना पड़ सकता है. रिश्ते-नातों में खटास बढ़ेगी.

कुंभ- पैतृक संपत्ति को लेकर झगड़े बढ़ सकते हैं. नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने में समस्याएं आएगी. शुभ कार्य में विघ्न आएंगे.