2024 में 3 राशियों पर रहेगा शनि के ताम्बे का पाया, कुंभ सहित ये जातक होंगे अमीर

19 DEC 2023

नया साल 2024 शुरू होने वाला है. साल 2024 में शनि कुंभ राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष में शनि के राशि परिवर्तन को बहुत अहम माना जाता है.

राशि परिवर्तन के साथ शनि का पाया भी बदल जाता है. शास्त्रों में शनि के 4 पाए बताए हैं- स्वर्ण, लौह, ताम्र और चांदी का पाया.

बच्चे की जन्म कुण्डली में चन्द्रमा और शनि को आधार बनाकर शनि का पाया और पाए का फल निर्धारित होता है.

आइए जानते हैं कि नए साल 2024 में शनि देव किन राशियों में ताम्र यानी ताम्बे के पाए पर रहेंगे और इन्हें कैसे परिणाम देंगे.

साल 2024 में शनि वृषभ, कन्या और कुंभ राशि में ताम्बे के पाए पर रहने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र में तांबे का पाया बहुत शुभ माना गया है.

वृषभ- करियर-व्यापार में उन्नति के ढेरों अवसर मिलने वाले हैं. ऑफिस में प्रमोशन और इन्क्रीमेंट मिलने जैसे योग बनते दिख रहे हैं.

कन्या- पढ़ाई-लिखाई करने वाले छात्रों को अच्छे परिणाम मिलेंगे. हायर एजुकेशन और सरकारी नौकरी जैसे मामलों में सफलता मिल सकती है.

कुंभ- आपके भौतिक सुखों में वृद्धि हो सकती है. विदेश घूमने या देखने का सपना पूरा हो सकती है. संतान सुख भी प्राप्त हो सकता है.