मंगल पर शनि की तीसरी दृष्टि, इन 3 राशियों को जल्द मिल सकती है गुड न्यूज

शनिदेव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान हैं. मंगल 1 जून को मेष राशि में गोचर कर चुके हैं और यहां 12 जुलाई तक रहेंगे.

इस दौरान शनि की तीसरी दृष्टि मंगल ग्रह पर पड़ रही है. ज्योतिष गणना के अनुसार, मंगल पर शनि की तीसरी दृष्टि तीन राशि के जातकों को लाभ दे सकती है.

मेष- नौकरी-कारोबार को लेकर अच्छी खबर मिल सकती है. प्रमोशन-इन्क्रीमेंट जैसे शुभ समाचार मिल सकते हैं. धन लाभ के योग बन रहे हैं.

किसी पुराने दोस्त से आपकी मुलाकात हो सकती है. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. सेहत दुरुस्त रहेगी. घर-परिवार में खुशहाली बनी रहेगी.

मिथुन- कार्यक्षेत्र में आपके कार्य की खूब प्रशंसा होगी. सहकर्मियों का साथ मिलेगा. लंबे समय से अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है.

आनंदमयी यात्रा के योग बन रहे हैं. छात्रों को इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं में कामयाबी मिल सकती है. एकाग्रता बेहतर होने से अच्छे परिणाम मिलेंगे.

कन्या- शनि और मंगल का यह संयोग कन्या राशि वालों को धन लाभ दे सकता है. आपको मेहनत का पूर्ण फल मिलेगा. पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

साथ ही, आपको मकान, दुकान या नए वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है. भाई-बहन के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो सकता है.