By: Megha Rustagi

होली के पहले शनि उदय इन 5 राशियों को करेगा परेशान 


 ज्योतिष शास्त्र में शनि को सबसे क्रूर ग्रह कहा जाता है. 

Photo: Getty Images


शनि हर ढाई साल में अपनी चाल बदलते हैं. वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है.

Photo: Getty Images


 06 मार्च को शनिदेव कुंभ राशि में उदित होने जा रहे हैं. जिसका समय रात 11 बजकर 36 मिनट रहेगा. 

Photo: Getty Images


वहीं, कुंभ राशि में सूर्य और बुध भी विराजमान होंगे. आइए जानते हैं कि शनि का उदय किन राशियों को नुकसान पहुंचा सकता है. 

Photo: Getty Images


शनि के उदित होने से निवेश वालों के लिए ये समय कष्टकारी रहने वाला है. खर्चों में ज्यादा वृद्धि हो सकती है.

Photo: Getty Images

मेष


सहकर्मियों के साथ मदभेद हो सकते हैं. शनि का उदय रिश्तों को भी प्रभावित कर सकता है.

Photo: Getty Images


शनि के उदय होने से कन्या राशि वालों के आत्मविश्वास पर गहरा असर पड़ेगा. परिवार के साथ मदभेद हो सकते हैं.

Photo: Getty Images

कन्या


अनजान लोगों से सावधान रहना होगा. अपनी वाणी पर संयम रखना होगा.

Photo: Getty Images


बिजनेस में भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Photo: Getty Images

वृश्चिक


भाई बहनों से संपत्ति को लेकर खतरनाक विवाद हो सकता है. इस समय सेहत का ख्याल रखना होगा. करियर के लिए ये समय कठिन रहेगा.

Photo: Getty Images

मकर


किसी भी फैसले में जल्दबाजी न करें. इस समय फिजूलखर्ची हो सकती है. बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बन रही है. 

Photo: Getty Images

मीन