By: Megha Rustagi

शनि के कुंभ राशि में उदय होने से इन राशियों को होगा लाभ

शनि देव कुंभ राशि में 06 मार्च को उदय होने जा रहे हैं. 

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है. शनि एक राशि में ढाई वर्ष तक रहते हैं. 

शनि जब भी चाल बदलते हैं तो उसका असर मानव जीवन और देश दुनिया पर भी पड़ता है.

शनि देव 6 मार्च, 2023 की रात 11 बजकर 36 मिनट पर कुंभ राशि में उदय होंगे. 

आइए जानते हैं कि शनि के उदय होने से किन राशियों को लाभ होने वाला है.

शनिदेव के उदय होने से वृषभ राशि के जातकों को धन लाभ होने की संभावना बनेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे.

वृषभ

दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. राजनीति से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त होगी.

शनिदेव के कुंभ राशि में उदय होने से सिंह राशि वालों की स्थिति अच्छी होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

सिंह

जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है. बिजनेस में डील से फायदा प्राप्त हो सकता है.

शनि का उदय होना तुला राशि वालों के लिए भी अनुकूल स्थिति पैदा करेगा. व्यापार में लाभ हो सकता है.

तुला

जो लोग नौकरी से जुड़े हुए हैं उनकी आय में वृद्धि होगी. समाज में मान सम्मान प्राप्त होगा.

कुंभ

निवेश से जुड़े लोगों को लाभ प्राप्त होगा. इस समय छात्रों को तरक्की प्राप्त होगी.