18 मार्च को शनि कुंभ राशि में उदित होने जा रहे हैं. शनि की उदित अवस्था बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है.
शनि को कर्मफल देवता माना जाता है. जिसके कारण शनि हर जातक को कर्मों के हिसाब से फल प्रदान करते हैं.
शनि की इस स्थिति का प्रभाव हर जातक पर पड़ेगा. कुछ राशियों पर अनुकूल रूप से पड़ेगा और कुछ राशियों पर प्रतिकूल रूप से पड़ेगा.
तो आइए जानते हैं कि शनि के उदित होने से किन राशियों को सावधान रहना होगा.
18 मार्च को शनि के उदय होने से मिथुन वालों के लिए नकारात्मक समय शुरू हो जाएगा. इस समय निवेश सोच समझकर करें. खर्चों में ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है. कार्यक्षेत्र में मतभेद बढ़ सकते हैं. आय में गिरावट आ सकती है.
उदयवान शनि कन्या वालों के जीवन पर बुरा असर डाल सकता है. अंजान लोगों से सावधान रहना होगा. इस समय किसी भी नए कार्य की शुरुआत न करें वरना नुकसान हो सकता है. परिवार में नोक झोंक हो सकती है.
शनि उदय होने के बाद व्यापार में नुकसान के योग बनते दिख रहे हैं. व्यापारी वर्ग के लिए समय अनुकूल नहीं है. धन हानि हो सकती है. वैवाहिक जीवन भी प्रभावित हो सकता है.
इस समय जल्दबाजी में लिए फैसले आपकी मुश्किल बढ़ाएंगे. रुपयों की फिजूलखर्ची से बचें. बेवजह की चीजों पर खर्चे आपके घर का बजट बिगाड़ेंगी. नौकरी-व्यापार में समस्याएं बढ़ सकती हैं.