ज्योतिष में शनिदेव को न्यायदेवता और कर्मफलदाता के रूप में जाना जाता है. माना जाता है कि शनिदेव कर्मों के हिसाब से व्यक्ति को फल प्रदान करते हैं.
19 मार्च यानी आज शनि सुबह 7 बजकर 49 मिनट पर कुंभ राशि में उदय हो चुके हैं. अब शनि 29 जून को कुंभ राशि में वक्री अवस्था में प्रवेश करेंगे.
शनि के कुंभ राशि में उदय होने का सबसे ज्यादा प्रभाव तुला राशि पर पड़ेगा. तुला वालों को अगले 3 महीने सबसे ज्यादा लाभ होगा.
शनि तुला राशि के पांचवें भाव में उदित हुए हैं. अगले 3 महीने तुला राशि वालों को सभी क्षेत्रों में तरक्की प्राप्त होगी.
शनि के उदय होने से तुला वालों को करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. आर्थिक क्षेत्र में मजबूती मिलेगी. नई नौकरी प्राप्त करने के योग बन रहे हैं, जिससे आमदनी में बढ़ोतरी होगी.
लंबे समय से व्यापार में परेशानियां आ रही थीं जो कि अब समाप्त हो जाएंगी. व्यापार में निवेश के लिए भी ये समय अच्छा माना जा रहा है. आर्थिक लाभ का योग भी बन रहा है.
धन संचित करने में भी सफल हो सकते हैं. नई डील के द्वारा नए लोगों से मुलाकात होगी जो भविष्य में मदद करेंगे.
जीवनसाथी से भरपूर प्रेम करेंगे. जीवनसाथी के माध्यम से भी आपको धन लाभ हो सकता है. परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे.
शनि के उदय होने से तुला वालों की सेहत में भी सुधार होगा. पेट और जोड़ों की समस्या भी समाप्त हो जाएंगी.