By: Aaj Tak

शनि का ये अशुभ योग 4 राशियों की बढ़ाएगा मुश्किल, 6 महीने पैसों का नुकसान


न्याय देव शनि 17 जून को कुंभ राशि में वक्री होंगे. इसके बाद शनि अन्य ग्रहों के राशि परिवर्तन के साथ केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण करेंगे.


कुंडली में जब 3 केंद्र भाव जैसे 3, 4, 7, 10 त्रिकोण भाव जैसे 1, 5, 9 आपस में युति करते हैं तो केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होता है.


केंद्र त्रिकोण राजयोग चार राशियों के लिए  समस्या पैदा कर सकता है. इन राशि वालों को 4 नवंबर तक सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.


मेष- धन हानि के संकेत हैं. सफलता मुश्किल से हाथ लगेगी. ऑफिस में किसी मुद्दे पर वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

इन 4 राशियों पर संकट


कर्क- आर्थिक क्षेत्र में नुकसान झेलना पड़ सकता है. करियर में समस्याएं होंगी. स्वास्थ्य पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.


तुला- बैंक-बैलेंस और निवेश में हानि के आसार बनते नजर आ रहे हैं. स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान रखना होगा. तनाव में वृद्धि होगी.


कुंभ- शारीरिक और मानसिक तनाव सताएगा. धन हानि के भी संकेत मिल रहे हैं. परिवार में सदस्यों की सेहत बिगड़ सकती है.


शनि के बीज मंत्र 'ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः' का जाप करें. शनि को तिल, तेल चढ़ाने और छाया दान करने से भी समस्या कम होगी.

उपाय