शनि की उल्टी चाल ने बिगाड़ा साढ़ेसाती-ढैय्या का गणित, 8 राशियों की बढ़ी मुसीबत

By Aajtak.in

शनि 17 जून को वक्री हुए थे. अब 4 नवंबर तक शनि की चाल उल्टी रहेगी. शनि वक्री होते ही साढ़ेसाती, ढैय्या का गणित भी बदल गया है.

मकर, कुंभ और मीन राशि पर साढ़ेसाती चल रही थी. और अब धनु राशि पर फिर से साढ़ेसाती जैसी स्थिति बन चुकी है.

कर्क- वृश्चिक पर ढैय्या चल रही थी. अब मिथुन-तुला पर भी ढैय्या जैसी स्थिति बन चुकी है. यानी वक्री शनि 8 राशियों पर असर डाल रहा है.

मिथुन- करियर में बाधा आ सकती है. परिवार व्यर्थ के विवाद हो सकते हैं. शनिवार को खाने पीने की वस्तुओं का दान करें.

कर्क- विवाह के योग बनते-बनते बिगड़ सकते हैं. रोजगार में बाधाएं आ सकती हैं. शनिवार को पीपल के नीचे दीपक जलाएं.

तुला- आकस्मिक स्थान परिवर्तन हो सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. लापरवाही से बचें. शनिवार को खाने की वस्तुओं का दान करें.

वृश्चिक- कार्यों में बाधा तो आएगी, लेकिन धन लाभ भी होगा. मुश्किल से काम बनेंगे. पीपल के नीचे शनिवार को दीपक जलाएं.

धनु- करियर में व्यस्तता बढ़ेगी. जोखिम लेने से बचें. स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. नित्य सायं शनि मंत्र का जप करें.

मकर- जल्दबाजी में बड़े निर्णय लेने से बचें. करियर में अनचाहे बदलाव हो सकते हैं. एक लोहे का छल्ला अवश्य धारण करें.

कुंभ- व्यर्थ का तनाव न पालें. रोग-बीमारियों से बचें. करियर में लापरवाही न करें. शनिवार को खाने पीने की वस्तु का दान करें. 

मीन- सेहत के मोर्चे पर थोड़ा सावधान रहना होगा. हालांकि धन लाभ के उत्तम योग बनेंगे. करियर में लाभ की संभावनाएं बढ़ेंगी.