By: Aaj Tak

शनि की उल्टी चाल बढ़ाने वाली है 5 राशियों की मुश्किल, 139 दिन संकट


न्याय देव शनि 17 जून से कुंभ राशि में वक्री हो जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र में किसी ग्रह के वक्री होने का मतलब उसकी उल्टी चाल से है.


शनि की उल्टी चाल 17 जून को रात 10.48 बजे से 4 नवंबर तक रहेगी. ऐसे में वक्री शनि 139 दिन 5 राशियों के लिए मुसीबत बन सकते हैं.


मेष- धन हानि होने की प्रबल संभावनाएं हैं. वैवाहिक जीवन में तनाव पैदा हो सकता है. पार्टनर के साथ अनबन रहेगी.


वृषभ- नौकरीपेशा जातक तनाव महसूस करेंगे. व्यापार करने वालों को भी काम-धंधे में नुकसान उठाना पड़ सकता है. सेहत खराब रहेगी.


कर्क- कर्क राशि वालों के ऊपर इस समय शनि की ढैय्या चल रही है. ऐसे में शनि का वक्री होना आपके लिए अच्छा संकेत नहीं है.


कर्क राशि के जातकों को धन की हानि हो सकती है. किसी के साथ बहस में पड़ने से अपना ही नुकसान होगा. तनाव ज्यादा लेंगे.


तुला- नौकरीपेशा जातकों नौकरी में इस दौरान विशेष सावधानी बरतनी होगी. व्यापारी वर्ग में भी धन की हानि संभव है.


कुंभ- आपको शारीरिक और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. करियर को लेकर आपको थोड़ा सचेत रहना होगा.