कुंभ राशि में शनि की उल्टी चाल शुरू हो चुकी है. शनि 15 नवंबर तक उल्टी चाल चलेंगे. 24 अक्टूबर को दिवाली है. वक्री शनि दिवाली तक 4 राशियों को शुभ परिणाम देंगे.
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल दिवाली 1 नवंबर को मनाई जाएगी. ज्योतिषविदों की मानें तो वक्री शनि दिवाली तक 4 राशियों को शुभ परिणाम देंगे.
मेष- धन की स्थिति लगातार बेहतर होती जाएगी. करियर में उन्नति-लाभ की संभावना बढ़त पर रहेगी. महत्वपूर्ण कार्य तेजी से पूरे होंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
घर में सकारात्मकता का संचार रहेगा. दुख, दरिद्रता घर की चौखट से कोसों दूर रहेंगे. धन की आवकी बढ़ेगी. खर्चों में कमी आएगी.
कर्क- शनि की वक्री चाल के बाद रोजगार में अच्छे परिवर्तन आएंगे. व्यापार में अधिक लाभ होगा. शादी-विवाह के प्रबल योग बनते जाएंगे.
वृश्चिक- शनि की चाल बदलते ही कार्यों में बाधा तो आएगी, लेकिन धन लाभ भी होगा. शौर्य-पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा. पिता के सहयोग से कार्य संपन्न होंगे.
कारोबार में जुटे लोगों को धन अर्जित करने के सुनहरे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. नया घर या वाहन खरीदने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं.
मकर- करियर में कुछ अच्छा परिवर्तन होगा. धन का संचय सरलता से होगा. जल्दबाजी में बड़े निर्णय लेने से बचेंगे. स्वास्थ्य भी उत्तम रहने वाला है.