आज से इन 6 राशियों की मुश्किल बढ़ाएंगे शनि, बचाव के लिए जरूर करें ये एक काम

कुंभ राशि में शनि की उल्टी चाल शुरू हो चुकी है. शनि की उल्टी चाल 15 नवंबर तक रहेगी. ऐसे में 6 राशियों को अगले 5 महीने तक सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

इन 6 अनलकी राशियों को अगले 5 महीने नौकरी, करियर, कारोबार और धन के मोर्चे पर संघर्ष करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य को लेकर भी सतर्क रहना होगा.

वृष- पिता को स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है. करियर में थोड़ी समस्याओं के  साथ स्थान परिवर्तन हो सकता है. नित्य सायं शनि मंत्र का जप करें.

मिथुन- करियर में बाधा आ सकती है. धन हानि होगी. परिवार और कारोबार में व्यर्थ के वाद विवाद हो सकते हैं. शनिवार को खाने की वस्तुओं का दान करें.

कन्या - संतान पक्ष और परिवार की चिंता बढ़ सकती है करियर में स्थान परिवर्तन के योग बन जायेंगे नित्य सायं शनि मन्त्र का जप करें.

तुला- अगले 5 महीने लापरवाही से बचें. आकस्मिक धन हानि हो सकती है.  पुराने रोग, बीमारियां परेशान करेंगी. शनिवार को छाया दान जरूर करें.

धनु- करियर में व्यस्तता बढ़ेगी. कार्य-व्यापार में जोखिम न लें. शॉर्टकट तरीके से धन न कमाएं. स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. नित्य सायं शनि मंत्र का जप करें.

कुंभ- व्यर्थ का तनाव न पालें. करियर में किसी भी तरह की लापरवाही न करें. कार्य स्थल पर छवि खराब हो सकती है. रोज सुबह कौए या कुत्ते को रोटी जरूर खिलाएं.