कल शनि कुंभ राशि में हो जाएंगे वक्री, नवंबर 2024 तक इन 5 राशियों के लोग हो जाएंगे अमीर

कर्मफलदाता शनिदेव 29 जून यानी कल रात 11 बजकर 40 मिनट पर कुंभ राशि में वक्री यानी उल्टी चाल चलेंगे. 

शनि कुंभ राशि में 15 नवंबर तक वक्री अवस्था में ही रहेंगे. शनि की वक्री स्थिति का प्रभाव देश-दुनिया पर भी पड़ेगा.

शनि की वक्री स्थिति का प्रभाव हर राशि पर अलग रूप से पड़ेगा. कुछ राशियों को शनि के वक्री होने से लाभ होगा और कुछ राशियों को हानि.

तो आइए जानते हैं कि नवंबर तक शनि के वक्री होने से किन राशियों को जीवन में खुशियां और धन लाभ होगा. 

शनि मेष राशि वालों के ग्यारहवें भाव में वक्री होने जा रहे हैं. भरपूर आर्थिक लाभ होगा. साथ ही परिवारजनों का साथ प्राप्त होगा. मेष वाले समाज में मान सम्मान पाएंगे. मित्र करियर में आगे बढ़ने में मदद करेंगे. साथ ही शनिदेव खूब मेहबान रहेंगे.

मेष

शनि कल वृषभ राशि वालों के दसवें भाव में वक्री होंगे. वृषभ वालों को करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. साथ ही कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. सरकारी नौकरी में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे. वृषभ वालों को नवंबर तक कोई बड़ी सफलता मिल सकती है.

वृषभ

शनि सिंह वालों के सातवें भाव में वक्री होने जा रहे हैं. ये लोग करियर सफलता प्राप्त करेंगे. बिजनेस में आर्थिक लाभ होने का योग बन रहा है. रुके हुए सभी कार्य पूरे हो जाएंगे. भाग्य का भी साथ प्राप्त होगा. जीवन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.

सिंह

शनि धनु वालों के तीसरे भाव में वक्री होने जा रहे हैं. धनु वालों को किस्मत का साथ प्राप्त होगा. इस अवधि में करियर को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा. हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी.

धनु

शनि मकर वालों के लग्न भाव में वक्री होंगे. शनिदेव की कृपा से मकर वालों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी हो जाएगी. इस समय धन बचत में सफलता पाएंगे. नई प्रॉपर्टी खरीदने का योग बन रहा है.

मकर