वैदिक ज्योतिष में शनि की चाल बहुत ही खास मानी जाती है. क्योंकि शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह माने जाते हैं.
जून के आखिरी में शनि कुंभ राशि में वक्री होने जा रहे हैं. जिससे कुछ राशियों को साल 2025 तक सावधान रहना होगा.
तो आइए जानते हैं कि शनि के वक्री होने से किन राशियों को साल 2025 तक परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं.
शनि की वक्री स्थिति से मिथुन वालों को साल 2025 तक संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है. करियर और वाद विवाद की समस्या हो सकती है. सेहत का ध्यान रखना होगा. खर्चे परेशानी बढ़ा सकते हैं.
शनि के वक्री होने से कर्क वालों को धन से जुड़ी समस्याएं आएंगी. ये समय संघर्ष का समय होगा. कर्जे बढ़ सकते हैं. नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है.
शनि के वक्री होने से वृश्चिक वालों के जीवन में बड़ा बदलाव आ सकता है. शत्रुओं से सावधान रहना होगा. किसी नए कार्य की शुरुआत न करें. अपनी वाणी पर भी संयम रखें.
शनि के वक्री होने से मकर वालों को इस समय थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कोर्ट-कचहरी, वाद-विवाद, घर परिवार में क्लेश की स्थिति पैदा हो सकती है. वाणी की वजह से विवाद हो सकता है.
शनि के वक्री होने से कुंभ वालों के मनोबल में कमी आएगी. मानसिक कष्ट हो सकता है. पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मतभेद हो सकते हैं. किसी भी काम में जल्दबाजी ना करें. व्यापार सोच समझकर करें.