शनिदेव 29 जून यानी आज कुंभ राशि में वक्री होने जा रहे हैं. शनि आज रात 11 बजकर 40 मिनट पर उल्टी चाल चलेंगे.
शनिदेव ढाई वर्ष तक एक राशि में विराजमान रहते हैं. ज्योतिष के अनुसार, शनि बहुत ही शक्तिशाली ग्रह माने जाते हैं.
ज्योतिषियों के मुताबिक, शनि का वक्री होना कुछ राशियों के लिए बहुत ही अशुभ माना जा रहा है और कुछ राशियों के लिए शुभ.
तो आइए जानते हैं कि शनि के वक्री होने से किन राशियों को नुकसान होगा.
शनि के उल्टी चाल चलने से मिथुन, कर्क, वृश्चिक और कुंभ वालों को अगले 139 दिनों तक सावधान रहना होगा. सेहत को लेकर उतार चढ़ाव आ सकता है. धन से जुड़ी समस्याएं आ सकती हैं.
आर्थिक जीवन में भी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा, इसलिए इस समय पैसों का निवेश ना करें. साथ ही अफवाहों से भी सावधान रहें.
शनि के वक्री होने से शेयर मार्केट में बड़ा उछाल आ सकता है. साथ ही प्राकृतिक आपदा भी आ सकती है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर थोड़ा तनाव का माहौल बन सकता है.
शनि की वक्री स्थिति से मेष, वृषभ, सिंह, धनु और मकर राशि वालों को अगले 139 दिनों तक आर्थिक लाभ हो सकता है. पैसों से जुड़ी सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. किस्मत का साथ प्राप्त होगा.