30 Dec 2024
AajTak.In
नए साल 2025 में शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे. यह वर्ष शनि की उल्टी चाल को देखते हुए भी बहुत खास माना जा रहा है.
Getty Images
2025 में शनि 138 दिन तक वक्री यानी उल्टी दिशा में चलेंगे. शनि 13 जुलाई से 28 नवंबर तक वक्री रहेंगे. वक्री शनि 3 राशियों की मुश्किल बढ़ाएगा.
Getty Images
वृषभ- इस वर्ष व्यापारियों को बड़ा घाटा होने की संभावना है. आपकी आर्थिक स्थिति में गिरावट आ सकती है. स्वास्थ्य समस्याएं परेशान करेंगी.
दांपत्य जीवन में भी खटास आने की संभावना है. गृह क्लेश के कारण मानसिक तनाव बढ़ेगा. पति-पत्नी के बीच अनबन हो सकती है.
Getty Images
मिथुन- नौकरीपेशा और व्यापारी दोनों लोगों को पैसों की कमी हो सकती है. इस दौरान निवेश के योजनाएं नुकसान दे सकती हैं.
घर में माता-पिता या किसी उम्रदराज शख्स की तबियत खराब रहने की संभावना है. रोग-बीमारियों पर काफी पैसा खर्च हो सकता है.
Getty Images
सिंह- धनधान्य का आर्थिक नुकसान हो सकता है. संपत्ति से जुड़ी समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है. स्वास्थ्य गड़बड़ रहेगा.
नौकरी बदलने का फैसला साल 2025 में सिंह राशि के जातकों के लिए सही नहीं रहेगा. अच्छे ऑफर की तलाश में जुटे लोग फिलहाल ठहर जाएं.
Getty Images