ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव की बदलती चाल को बहुत ही खास माना जाता है. शनि न्यायाधीश के नाम से भी जाना जाता है.
शनि 29 जून, शनिवार को कुंभ राशि में वक्री हो जाएंगे. इससे पहले शनि 18 मार्च को कुंभ में ही उदित हुए थे.
ज्योतिष में शनि की वक्री दृष्टि अनुकूल नहीं मानी जाती है. लेकिन, कुछ राशियों के लिए शनि की ये स्थिति अच्छी मानी जा रही है.
तो आइए जानते हैं कि शनि की वक्री दृष्टि से किन राशियों को धन लाभ होगा, जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी.
शनि के वक्री होने से मेष वालों को लाभ होगा. जीवन में धन समृद्धि प्राप्त होगी. शनि की कृपा से व्यापार में लाभ होगा. मान सम्मान मिलेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी.
शनि की वक्री चाल से वृषभ वाले आय में तरक्की पाएंगे. व्यापारियों के लिए ये समय अच्छा माना जा रहा है. करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं. सभी कार्यों में अच्छा परिणाम पाएंगे.
शनि की वक्री चाल से तुला वाले व्यापारिक सौदों में मुनाफा पाएंगे. व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे हैं. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं.
शनि की वक्री चाल से धनु वाले के जीवन में धन आने के योग बन रहा है. कार्यक्षेत्र में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी. सेहत अच्छी रहेगी. भाग्य का साथ प्राप्त होगा.